शाहपुरा में संचिना की रजत जयंती पर शॉर्ट फिल्म का निर्माण होगा-सतीश वर्मा
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ संचिना कला संस्थान की टीम व बाल कलाकारों के साथ एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण रजत जयंती वर्ष में किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार की भूमिका संचिना कलाकारों द्वारा निभाई जाएगी। कहानी, कलाकार, संगीत, निर्देशन, गायक सभी स्थानीय कलाकारों द्वारा ही किया जाएगा। यह फिल्म बड़े मंचो तक अपना प्रदर्शन करेगी। भीलवाड़ा के नेशनल अवार्ड शॉर्ट फिल्म निर्देशक सतीश वर्मा ने आज शाहपुरा प्रवास के दौरान यह बात कही।
भीलवाड़ा जिले के नेशनल अवार्ड शॉर्ट फिल्म निर्देशक सतीश वर्मा आज शाहपुरा में एक फिल्म के स्थान को देखने पहुंचे। उनके साथ स्थानीय संचिना कला संस्थान के सचिव एडवोकेट दीपक पारीक ने उनको शाहपुरा की कई लोकेशन से अवगत कराया। वर्मा ने अब तक जिन फिल्मों का निर्माण किया जो सभी नेशनल अवार्ड व भारत के उच्च सम्मान से नवाजी गई है। स्त्रांश, द होली वार, स्वच्छ भारत अभियान में भारत वर्ष में पुरष्कृत फिल्म का निर्माण कर चुके हैं।
शाहपुरा प्रवास के दौरान वह संचिना कार्यालय पहुंचे। उन्होंने संस्थान द्वारा कराए जा रहे 25 वर्षों के कार्य का अवलोकन किया। संस्थान द्वारा बाल कलाकारों के लिए गए किए गए प्रयास को उन्होंने सराहा।संचिना शाहपुरा की सांस्कृतिक धरोहर बचाने के लिए तथा राजस्थान की लोक कलाकारों को बचाने के लिए जो प्रयास कर रही है उसकी सराहना की। संचिना के साथ उन्होंने एक टेली फिल्म का निर्माण करने की घोषणा भी की जिसमें सभी प्रकार की भूमिकाओं में संचिना टीम के सदस्य के ही रहने का आश्वासन दिया। संचिना रंगकर्मी दीपक पारीक उनकी नेशनल अवार्डेड फिल्म द होली वार में काम कर चुके हैं।
कार्यालय पहुंचने पर उनका पीयूष चावला ने तिलक लगाकर स्वागत किया सचिव दीपक पारीक उनकी पूरी टीम को रजत जयंती के स्मृति चिन्ह भेट किया। इस अवसर निर्देशक वर्मा के साथ राघवेंद्र राणावत एडिटर, दीपक उपाध्याय, पवन जांगिड़, सिनेमैटोग्राफर, भँवर भी उपस्थित रहे।