किराना एवं परचून संघ के सौरभ गर्ग बने अध्यक्ष, माला व साफा पहनाकर किया सम्मान

Support us By Sharing

बयाना 16 सितम्बर । बयाना किराना परचून संघ के वार्षिक चुनावों में सौरभ गर्ग नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने सीधे मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम स्वरूप बबलू को 42 मतों के अंतर से शिकस्त दी। रविवार रात कस्बे के गणेशी मार्केट स्थित अग्रवाल पैलेस में ये चुनाव हुए। किराना परचून व्यापारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ गर्ग का माला-साफा पहनाकर सम्मान किया। सौरभ पिछले कई साल से संगठन में सक्रिय हैं। जिसका उन्हें चुनाव में भरपूर फायदा मिला।चुनाव अधिकारी नरेश सिकंदरा और प्रमोद सामरी ने बताया कि किराना परचून संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों प्रेम स्वरूप बबलू और सौरभ गर्ग ने नामांकन जमा कराए थे। रविवार रात सवा 7 बजे से सवा 9 बजे तक वोटिंग हुई। जिसमें कुल 97 मतदाता सदस्यों में से 93 मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मौके पर ही मतगणना की गई। मतगणना में सौरभ गर्ग को 67 और प्रेम स्वरूप बबलू को 25 वोट मिले। एक वोट निरस्त किया गया। इस तरह सौरभ गर्ग को 42 मतों के अंतर से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने किराना परचून व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष नरेश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रकाश , विजय गर्ग, सूर्यकांत सिंघल, लोकेश गर्ग, डब्बू , सुभाष आदि कई व्यापारी मौजूद रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ गर्ग का जिला युवा अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप आर्य व पार्षद नरेश सिंघल सहित कई संगठनों की ओर से भी स्वागत सम्मान किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!