वृक्ष बचाएं पर्यावरण बचाएं कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित
सवाई माधोपुर 6 जुलाई। राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय स. मा. द्वारा आयोजित किये जा रहे वन महोत्सव के तहत 6 जुलाई को वृक्ष बचाएं: पर्यावरण बचाएं विषय पर कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वृक्षों के महत्त्व को दर्शाने वाली फिल्में दिखाई गई, हरित शपथ दिलवाई गई, कम्पोस्ट मेकिंग ओरिएंटेशन एन्ड डेमोस्ट्रेशन भी किया गया तथा संग्रहालय कैंपस में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार के साथ ही सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम में संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस तथा बबलू मीणा, हिंदी टीचर, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, सूरवाल, संग्रहालय के वैज्ञानिक, डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा एवं सुस्मिता नामाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. आलोक चोरघे, प्रमोद कुमार कश्यप, रंजीत बोर, विशेष एवं मंगत सिंह का विशेष योगदान रहा।