नाले से गिरी गाय को बचाया


तलवाड़ा । त्रिपुरा सुंदरी के मुख्य मार्ग पर स्थित नाले में एक गाय गिर गई। नाला पानी से भरा हुआ था। समाज सेवी चंद्रशेखर त्रिवेदी ने बताया कि सामने स्थित शिल्पकार ओमप्रकाश सोमपुरा ने उस गाय को नाले में देखा की वह घंटो से निकलने का प्रयास कर रही है लेकिन निकल नही पाई। ऐसे में ओमप्रकाश न अन्य व्यक्ती को बुलाकर बड़ी मशक्कत कर उस गाय को नाले से बाहर निकाला।गाय की जान बचाई।


यह भी पढ़ें :  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now