आदर्श विद्या मन्दिर की बालिकाओं ने लहराया परचम
सवाई माधोपुर 26 मई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित 12 वीं कला वर्ग में बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, मानटाउन में 52 बालिकाओं में से 49 बालिका प्रथम श्रेणी एवं 3 बालिकायें द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होकर कीर्तिमान स्थापित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज वैष्णव ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत 52 बालिकाओं में से 5 बालिकाओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय की शची शर्मा ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। द्वितीय स्थान पर पूजा सैनी 94.60 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर प्रियांशी शर्मा 91 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर याशिका शर्मा 90.80 प्रतिशत, वंशिका गुप्ता 90.40 प्रतिशत, टीना ढोली 89.80 प्रतिशत, पलक जाट 88.80 प्रतिशत, संजना शर्मा 87.40 प्रतिशत, निधि गर्ग 86.20 प्रतिशत, लिपि जैन 85.60 प्रतिशत, सावित्री मीणा 85.60 प्रतिशत एवं रानी योगी ने 85.20 प्रतिशत अंक हासिल किये। विद्यालय की 32 बहिनों ने गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने की योग्यता प्राप्त की।
मुख्य अतिथि विद्या भारती संस्थान जयपुर के प्रान्त सचिव अशोक पारीक ने बहिनों को सम्बोधित करते हुये बताया कि एकाग्रचित होकर उत्साह एवं लगन से जो अध्ययन करते हैं, वे जीवन में अवश्य ही सफलता प्राप्त करके अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का नाम रोशन करते हैं। हमें जीवन में हमेशा सत्य के मार्ग पर चलते हुए परिश्रम करते रहना चाहिए। साथ ही हमारे जीवन मूल्यों को भी आत्मसात् करते रहना चाहिए, जिससे देश एवं समाज का गौरव बढ़ सकें।
विद्यालय में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली बहिनों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में भारतीय शिक्षा समिति, सवाई माधोपुर के सह जिला व्यवस्थापक गजेन्द्रपाल जादौन, जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, जिला निरीक्षक महेन्द्र कुमार जैन, सह प्रधानाचार्य नमिता जैन, और प्राथमिक प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा उपस्थित रहें। बहिनों को तिलकार्चन, माल्यार्पण व मुंह मीठा करके स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की आचार्या मंजु बंसल, आचार्य विष्णु इप्रजापत, नरेन्द्र गुप्ता, जमुना प्रसाद, राधेश्याम गुप्ता, हनुमान योगी, उपस्थित थे।