करौली की शीला देवी का जीवन हुआ आसान
सवाई माधोपुर, 20 मई। जिला करौली, तहसील सपोटरा की पंचायत बालोती निवासी शीला देवी के पति रोगग्रस्त होने के कारण अधिकतर बीमार रहते है। पति के बीमार होने की वजह से घर की सारी जिम्मेदारी शीला देवी पर आ गई। वह बड़ी मुश्किल से मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा चला पाती है।
शीला देवी का एक दिन सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में अपने रिश्तेदार के यहां आना हुआ। जहां पर उसे रिश्तेदारों ने बताया कि राज्य सरकार गरीबों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत कैंपों का आयोजन कर रही है। इस पर शीला देवी भी अपने रिश्तेदार के साथ जनाधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर गंगापुर सिटी तहसील स्तर पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंची।
महंगाई राहत कैंप में कम्प्यूटर ऑपरेटर ने जैसे ही शीला देवी का जनाधार कार्ड नम्बर कम्प्यूटर में फीड किया वैसे ही वह राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में से 7 प्रमुख योजनाओं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की पात्र मिली।
इस पर शिविर प्रभारी ने हाथों-हाथ उक्त योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड शीला देवी को प्रदान किए। मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर शीला देवी बहुत प्रसन्न हुई। उसने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री वास्तव में गरीबों के मसीहा है।