Sawai Madhopur : तम्बाकू निषेध सप्ताह की हुई शुरुआत

Support us By Sharing

सरकारी संस्थानों में तम्बाकू खाने पर कटेंगे चालान

सवाई माधोपुर, 25 मई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के उपलक्ष्य में जिले में 25 से 31 मई तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तंबाकू निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार से तम्बाकू निषेध सप्ताह का आगाज़ हुआ। सप्ताह के अंतर्गत विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सभी मीडिया कार्मिकों ने भाग लिया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रुकम केश मीना ने सभी को तम्बाकू निषेध अभियान के बारे जानकारी दी। वार्ता में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, डीपीओ गिरिराज शर्मा, जिला आई ई सी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, सोशल वर्कर राजीव सेन मौजूद रहे।
सभी को जानकारी दी गयी कि अभियान से पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया जा चुका है। साथ ही शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया जाएगा।
ब्लॉक स्तर पर प्रेस वार्ता, एसडीएम की अध्यक्षता में समन्वय समिति की मीटिंग, पंचायती राज प्रतिनिधियों की कार्यशाला व तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने का कार्य किया जाएगा।
जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालयों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर तम्बाकू का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काटे जाएंगे साथ ही जिला अस्पताल में पूरे सप्ताह चालान की कार्यवाही की जाएगी।
गत वित्तीय वर्ष में जिला तम्बाकू प्रकोष्ठ द्वारा 24170 चालान कटे गए हैं। काउंसलिंग सेंटर में 1164 मरीजों की काउंसलिंग की गई है। 804 मरीजों को एनटीआर दवा वितरित की गई। 114 मरीजों ने तम्बाकू छोड़ी व 1112 शिक्षण संस्थान तम्बाकू मुक्त किये गए हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!