Sawai Madhopur : प्रत्येक व्यक्ति को मिले सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

Support us By Sharing

जिला कलक्टर एवं विधायक इंदिरा मीना ने किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण

सवाई माधोपुर, 31 मई। राज्य सरकार द्वारा 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान शिविर में आमजन को राहत मिलने का सिलसिला बरकरार है। राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आमजन में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बुधवार को पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत जस्टाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का औचक निरीक्षण का व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने कैंपों में लगाए गए काउंटरों पर जाकर संबंधित कार्मिको से कैंप में किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। इसके साथ ही कलक्टर ने कार्मिकों को आईडी कार्ड पहनकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेटरों को महंगाई राहत कैंप के लॉगों वाली टी-शर्ट व कैप लगाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

 जिला कलक्टर एवं विधायक इंदिरा मीना महंगाई राहत कैंप में बच्चों से किया संवाद


जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैंप में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति सरकार की योजनाओं से जुड़कर लाभ ले सकें इसके लिए ऐसे विशेष अभियान चलाए जा रहे है। उन्होंने महंगाई राहत कैंपों में सभी संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
बामनवास विधायक इंदिरा मीना ने कहा कि राज्य द्वारा जनता को महंगाई से राहत देने के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर सफल साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों में उत्सव सा माहौल दिख रहा है। उन्होंने कैंप स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभकारी बताते हुए ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विधायक इंदिरा मीना एवं जिला कलक्टर ने कैंप में उपस्थित नन्हें-मुन्नें बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे संवाद किया और उनके शैक्षणिक स्तर को जांचा।

जिला कलक्टर एवं विधायक इंदिरा मीना ने लाभार्थियों को किये पट्टे वितरित  


इस दौरान जिला कलक्टर एवं बामनवास विधायक इंदिरा मीना ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इसके साथ-साथ उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आबादी भूमि में रहने वाले ग्रामीणों को पट्टे वितरित कर उनको अपने घर का मालिकाना हक भी प्रदान किया।
इस दौरान एसडीएम बौंली बद्रीलाल मीना, विकास अधिकारी बौंली नवीन गौड़, तहसीलदार बौंली ब्रजेश सिहरा सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

 जिला कलक्टर एवं विधायक इंदिरा मीना ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किये प्रदान 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!