प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की जानकारी
सवाई माधोपुर 25 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों ने रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कर वन, पर्यावरण एवं वन्यजीवों के संरक्षण की जानकारी ली साथ ही वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु ग्राम विस्थापन के महत्व को समझा।
वन, पर्यावरण एवं वन्यजीवों के संरक्षण में ग्राम विकास अधिकारियों का वन विभाग के साथ बेहतर समन्वय की आवश्यकता व महत्व को समझते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षकों को वन पर्यावरण एवं वन्यजीवों के संरक्षण की जानकारी दिलवाने के लिए मुख्य वन संरक्षक सेडूराम यादव के सहयोग से वन, पर्यावरण एवं वन्यजीवों के संरक्षण बाबत प्रत्यक्ष जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों के अलावा भ्रमण के दौरान अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहारिया, वित्तीय सलाहकार डा.नगेन्द्र शर्मा, आशाराम मीना व मनोज पाराशर आदि सभी प्रशिक्षकों के रूप सम्मिलित रहे। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने वन विभाग के साथ सदैव सहयोग करने का संकल्प लिया।