भारजा नदी की निरमा देवी को मिला पालनहार योजना का सहारा
सवाई माधोपुर, 15 मई। पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत भारजा नदी निवासी निरमा देवी को ग्रामीणों द्वारा गांव में आयोजित प्रशासन गांवों एवं महंगाई राहत कैंप के बारे में जानकारी मिली।
जानकारी मिलने पर निरमा देवी ग्राम पंचायत भारजा नदी में लगाए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में पहुंची। वहां उसको मौजूद लोगों ने हैल्प डेस्क पर पहुंचाया। इस पर निरमा देवी ने हैल्प डेस्क पर उपस्थित कार्मिकों को अपनी समस्या से अवगत कराया। इसके पश्चात कार्मिकों ने उसे उचित जानकारी प्रदान कर उसका विधवा श्रेणी का पालनहार का आवेदन पत्र भरवाकर शिविर प्रभारी कृष्ण मुरारी मीना को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस पर शिविर प्रभारी ने तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करते हुए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रवीन्द्र मीना एवं विभागीय कार्मिक शहबाज आलम को आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर योजना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। इस पर विभागीय कार्मिकों द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर मौके पर ही स्वीकृति जारी कर प्रार्थी निरमा देवी को पालनहार योजना से जोड़ा। पालनहार योजना में नाम जुड़ने से निरमा देवी बेहद खुश नजर आई और कहा कि ऐसी सरकार बार-बार आए जो लोगों के घर-घर जाकर काम करवाती है। निरमा देवी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए अपने घर गई।