मीणा समाज सेवा संस्थान की आम सभा का आयोजन
सवाई माधोपुर 16 मई। मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर के राज विहार कॉलोनी स्थित संस्थान परिसर में मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर की आम सभा का आयोजन पूर्व सरपंच सीताराम खिलचीपुर की अध्यक्षता में किया गया।
आम सभा में संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष शिवलाल मीणा और आम सभा की अध्यक्षता कर रहे सीताराम मीणा की अनुमति से संस्थान के महामंत्री राकेश कुमार मीणा उर्फ विनोद ने संस्थान के द्वारा किए जाने वाले कार्यों और समाज हित में किए जाने वाले प्रयासों की विस्तृत जानकारी आम सभा के मध्य रखी। आम सभा में मीणा समाज की कब्जा शुदा जमीन पर छेड़छाड़ करने पर समाज बंधुओं ने रोष जताया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहां कि 60 वर्षों से समाज की कब्जा शुदा जमीन पर वर्तमान समय में जो छेड़छाड़ की जा रही है यह विचारणीय बिंदु है इस निमित्त समाज बंधुओ को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाना चाहिए। संस्थान के पदाधिकारियों एवं समाज के पंच पटेलों ने मुकेश एंडवा को इस कार्य की जिम्मेदारी दी। इस पर उन्होने आश्वासन दिया की वर्तमान समाज के हम जनप्रतिनिधि मिलकर इस मामले को स्थानीय विधायक महोदय को अवगत कराएंगे और आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए बड़ा आंदोलन भी करेंगे। डॉ चंद्रप्रकाश ने समाज के लिए जमीन आवंटन के प्रस्ताव को सरकार तक भिजवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने का प्रस्ताव आम सभा के बीच में रखा। जय निवास जटवाड़ा ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करेंगे और जो जनप्रतिनिधि समाज के सकारात्मक कार्यों में सहयोग नहीं करेगा तो उसका विरोध समाज के द्वारा किया जाएगा। आम सभा में वर्तमान जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान आदि के माध्यम से सरकार तक समस्या का समाधान करवाने के लिए प्रयास करने का प्रस्ताव लिया गया।
आम सभा में कोषाध्यक्ष रामस्वरूप मीना, पूर्व कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मीणा, पूर्व उपाध्यक्ष जयराम टोंड, कार्यकारिणी सदस्य सेवानिवृत्त तहसीलदार राधेश्याम मीणा, पूर्व कोषाध्यक्ष हनुमान मैनपुरा, पूर्व उपाध्यक्ष मोहनलाल मांगरोल, शंकरलाल पीलोदा, कार्यकारिणी सदस्य भवानी सिंह मीणा, कार्यकारिणी सदस्य सुवालाल मीणा, प्रचार मंत्री कमलेश कुंडली, संस्थान के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल जीनापुर, कार्यकारिणी सदस्य बृजमोहन मीणा, कालूराम मीणा, लखन लाल मीणा, भवानी घुड़ासी, रामचीज मीणा, वीरसिंह मीणा, लोकेश भारजा, राजमल भारजा, विकास अजनोटी, नरेश कुमार मीणा, बद्रीलाल मऊ, सेवानिवृत्त मैनेजर मौजी राम मीणा आदि सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे। संस्थान के अध्यक्ष शिव लाल मीणा ने सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।