योजनाओं का लाभ मिलने पर राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं आमजन
सवाई माधोपुर, 15 मई। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर सोमवार को महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आमजन को राजस्थान सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क 100 यूनिट घरेलु बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क 2000 यूनिट कृषि बिजली, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना, एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। योजनाओं से लाभान्वित होने के पश्चात लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
सोमवार को नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना ने खेरदा गौशाला में आयोजित मोबाइल कैंप का निरीक्षण कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्डो का वितरण किया। इस मौके पर प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का भी जायजा लेकर कार्य में प्रगति लाने व महंगाई राहत कैंप/शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।