रजवाना में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव
सवाई माधोपुर, 18 मई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत चिह्नित बालिका अनुकूल ग्राम पंचायत रजवाना में गुरूवार प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर में गोद भराई कार्यक्रम और जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विभागीय कार्मिकों द्वारा रंगोली बनायी गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन शर्मा एवं सरपंच द्वारा बच्चियों को उपहार वितरित किए गए।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राज्य सरकार ने महिला अधिकारिता विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सवाई माधोपुर की सात ग्राम पंचायतों को गर्ल फ्रेंडली ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया है, जिसमें से एक ग्राम पंचायत रजवाना है। अब इस प्रोजेक्ट को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन शर्मा ने बताया की बालिका अनुकूल ग्राम पंचायतों का उद्देश्य बालिकाओं के लिए सामाजिक माहौल तैयार करना है। इसके तहत लड़की के पैदा होने पर उत्साह मनाया जाता है। सरकारी योजनाओं का लाभ बालिकाओं तक पहुँचाया जाएगा। जिन पंचायतों में बालिकाओं के लिए स्कूल नहीं हैं वहाँ स्कूल तैयार कराए जाएंगे। घर से स्कूल तक पहुँचने के असुरक्षित रास्तों को चिह्नित कर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायतों के बजट से बालिकाओं को सभी तरह की सुविधा देने के लिए पूरा विकासात्मक बुनियादी ढांचा खड़ा किया जाएगा।