Sawai Madhopur : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने सुनी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं

Support us By Sharing

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने सुनी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं

सवाई माधोपुर, 22 मई। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के माननीय सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने सोमवार को नगर परिषद सभागार में जनसुनवाई का आयोजन कर सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए।
ओमप्रकाश लोहिया ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं और इस दिशा में उनके द्वारा सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी आयोग से उन्हें निर्देश में मिले हैं कि राज्य की सभी नगर निकायों में जाकर एक-एक सफाई कर्मचारी की समस्या को सुने और उनका तत्काल समाधान करवाए।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर राज्य सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। अभी हाल ही में निकाली गई 13 हजार 186 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती को नियमों की पेचिदगियों के चलते रद्द किया था, जिसमें अब  वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थियों का पूरा ध्यान रखते हुए उसकी फाइल दोबारा भेज दी गई है और जल्दी ही यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में पदों की संख्या कम दर्शाई गई है जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। इसकी प्रतिलिपि लेकर वे जल्दी ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलेंगे और पदों की संख्या बढ़ाने के लिए आग्रह करेंगे।
इस दौरान नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने आयोग के सदस्य को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा एवं समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर उन्होंने वहां मौजूद नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना को समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए। सफाई कर्मचारियों द्वारा आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया। इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों से उनके बच्चों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाकर उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का आह्वान किया।
इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान समय पर करवाने, सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के भुगतान में हो रहें विलम्ब संबंधि प्रकरणों को तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश नगर परिषद प्रशासन को दिए।
राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी:- राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने जनसुनवाई के पश्चात स्थानीय सफाई कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *