वतन फाउंडेशन ने गुरु अर्जुन देव की शहीदी दिवस पर पिलाया शीतल मीठा शरबत
सवाई माधोपुर 23 मई। हमारा पैगाम भाईचारे के नाम थीम पर काम करने वाले वतन फाउंडेशन द्वारा मिशन प्यास का अहसास के अंतर्गत चलाई जा रही जल सेवा जारी है। इसी श्रंखला में मंगलवार को सिक्ख धर्म के गुरु अर्जुन देव की शहीदी दिवस पर मीठा शीतल शरबत पिला कर गुरु को श्रद्धांजलि दी गई।
फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया कि वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द के कई कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहे हैं, उसी कड़ी में मिशन प्यास का एहसास के तहत रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर के बाहर सरकुलेटिंग एरिया में नोतपा के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही जल सेवा के अंतर्गत मंगलवार को गुरु अर्जुन देव की शहीदी दिवस पर सिख समुदाय के सदस्यों के साथ मिलकर शीतल पेय जल एवं मीठा शरबत की सेवा की गई। ज्ञातव्य है की पीटीईटी परीक्षा के समय भी फाउंडेशन द्वारा परीक्षार्थियों एवं यात्रियों कि विभिन्न प्रकार से सहायता हेतु हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई थी।
इस अवसर पर हाजी इस्माइल खान, सतपाल छाबड़ा, सीमा छाबड़ा अमित छाबड़ा, रजनी सिंह, मंजू रेनवाल, दयाराम बेरवा, सोनू खान, इरशाद खान, राजेंद्र बैरवा, उरूज हुसैन, अली हुसैन, सहित संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।