Sawai Madhopur : शांति, सदभावना ही देश के विकास का मूल भूत आधार है: जैन

Support us By Sharing

शांति, सदभावना ही देश के विकास का मूल भूत आधार है: जैन

सवाई माधोपुर, 21 मई। शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा जिला प्रसाशन के सहयोग से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुलिस लाइन मे आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप मे मनाया गया,जिसमे आतंकवाद के विरुद्ध शपथ लेते हुए “सदभावना शांति एवं विकास” विषय पर सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन मंे अपने वक्तव्य में शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला संयोजक विनोद जैन ने कहा की शांति एवं सदभाव से ही देश में विकास और उन्नति का मार्ग प्रसस्त होता है। आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी जी की पुण्य तिथी पर हम सब शपथ ले की देश में कभी आतंकवाद नहीं पनपने देंगे और ना हीं साम्प्रदायिक हिंसा कों बढ़ावा देंगे।
शांति एवं अहिंसा विभाग के सह संयोजक संतोष स्वामी ने बताया की इस दौरान सवाईमाधोपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर अपने सम्बोधन मे कहा की सभी लोगों कों शांति एवं सदभाव से रहना है। देश की एकता व अखंडता कों बनाये रखना है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा  ने कहा कि भारत की एकता का मुख्य आधार ही यह है कि भारत के लोग आपस में शांति एवं सदभाव से रहते है, यंहा सम्प्रदायिकता की कोई जगह नहीं है और हम सब लोगों कों इसे बरकरार रखना है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान जिला स्तरीय व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी गण व शांति एवं अहिंसा विभाग के विजय तालचिड़िया, बुद्धि राज मीणा सहित गाँधी मित्र उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *