सभी वार्डो के विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाने के निर्देश
सवाई माधोपुर 20 मई। नगर परिषद मण्डल सवाई माधोपुर की साधारण सभा की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार के मुख्य आतिथ्य में एवं नव नियुक्त सभापति राजबाई बैरवा की अध्यक्षता में परिषद् सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में सवाई माधोपुर विधायक ने नगर परिषद् क्षेत्र के सभी वार्डो के विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण करवाने, शमशान घाट व कब्रिस्तान भूमि का सर्वे करवाकर आवश्यकता अनुसार पर्याप्त बजट सुनिश्चित करवाने, नगर परिषद् क्षेत्र स्थित सभी पार्को एवं बस स्टैण्डों के सौन्दर्यकरण एवं विकास कार्यो के लिए, नगर परिषद क्षेत्र में लगाई गई सभी प्याऊ का जायजा लेकर बन्द पड़ी प्याऊ को 5 दिन के भीतर चालू करने आदि के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में मवेशी उठाने के लिए एक वाहन एवं जेसीबी खरीदने का प्रस्ताव भी उपस्थित सदस्यों के सामने रखा। वहीं उन्होंने आमजन को बन्दरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाने के निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सामुदायिक भवनों की मरम्मत करवाकर धार्मिक आयोजनों एवं विवाह समारोह के लिए आमजन को निःशुल्क उपलब्ध करवाने, खाली पड़े भूखण्डों की फेंसिंग कार्य करवाने के निर्देष भी दिए।
बैठक के दौरान नीमली रोड़ स्थित जैन मंदिर को जाने वाले मार्ग का नाम जैन पद्मावती मार्ग रखने की सहमति भी उपस्थित सदस्यों द्वारा दी गई।
बैठक में सब्जी थोक विक्रेताओं का स्थान चयन करने तथा शहर मे अम्बेडकर भवन के पास स्थित कचरा डम्पिंग का स्थान परिवर्तन करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में उप सभापति अली मोहम्मद, सभी पार्षद, नगर परिषद अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.