दिनभर भक्तों का लगा रहता हैं तांता मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर
भगवान के भजनों पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर झूम झूम कर नाचे… थिरकने से अपने आप को नही रोक पाए।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के 51 हजार रूपए में महाज्ञग में किया सहयोग।
सलेमपुर धुंधेश्वर रोड़ स्थित पंचकूई वाले बालाजी पर चल रहा 21 कुंडीय श्री राम महायज्ञ एवं भागवत कथा में सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहें। विशिष्ट अतिथि प्रधान मंजू गुर्जर रही। गांव के पंच पटेलो ने माला एवं साफा पहनाकर राधा कृष्ण की प्रतीक तस्वीर भेट कर अभिनंदन किया।
ग्राम सलेमपुर,लालपुर,उमरी,चिरौली, बुचौलाई, ढाय, टोटोलाई,फजीतपुरा,जयसिंहपुरा, टटवाड़ा, मिलकपुरा, चूली, छार्रा, उधाड़मल बालाजी, मोतीपुरा, फिरासपुर, छोटी महूं, बड़ी महूँ,बड़ौदा,मिर्जापुर, मानपुर, खुंटला, बाढ़ स्टेशन माडा,हीरापुर, हबीपुर, हिंगोटिया गांवों के जनसहयोग से चल रहे महायज्ञ एवं भागवत कथा में हजारों की संख्या में भक्तगणो का सैलाब उमड़ रहा हैं। दिनभर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहता हैं।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने यज्ञ कुटी में संतो व ब्राह्मणों से जनसेवा का आशीर्वाद लिया। भागवत कथा में भगवान के भजनों पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर झूम झूम कर नाचे थिरकने से अपने आप को नही रोक पाए। साथ ही उन्होने महा यज्ञ में 51 हजार रूपए का सहयोग किया।
पुर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ हमारी संस्कृति है। सपरिवार दैनिक या साप्ताहिक यज्ञ करने वालों के जीवन में अथाह सकारात्मक परिवर्तन आता है। आप सभी सपरिवार अवश्य यज्ञ करें व स्वास्थ्य एवं आनंद पाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से मानना है कि किसी भी प्रदेश की तरक्की और सफलता के लिए साधु-संतों का सानिध्य होना बेहद जरूरी है। आप सभी संतों का आशीर्वाद व मार्गदर्शन हम पर यूं ही बना रहे ताकि हमारा गंगापुर निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहे।
साथ उन्होने कहा कि महा यज्ञ में आशीर्वाद के साथ ही जनता जनार्दन का भरपूर प्यार मिला। मुझ पर स्नेह की वर्षा करने पर सभी का आभार प्रकट करता हूं।
इस दौरान माधवाचार्य महाराज,रामदास महात्यागी, बनवारी लाल शास्त्री,पंडित मोहनाचार्य,पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, प्रधान मंजू गुर्जर, रघुनाथ पटेल, जिला परिषद सदस्य पुखराज सलेमपुर,पार्षद भवानी सिंह गुर्जर,सरपंच लाला अमरगढ़,पार्षद ओमी कटारिया,मनोज कुनकटा,मुकेश खुंटला,बाबूलाल डीलर,राजू हबीपुर,नमोनारायण गुर्जर,घासीलाल बैंसला,संदीप सिंह, धीरज ब्रह्मबाद,सहित हजारों की संख्या में लोगों मौजूद रहे।