सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क ने प्रशिक्षणार्थियों को दी योजनाओं की जानकारी
सवाई माधोपुर, 17 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का 11 से 25 मई तक आवासीय प्रशिक्षण सिद्धी विनायक रिसोर्ट सवाई माधोपुर में चल रहा है। जिसमें प्रशिक्षार्थियों को पदीय कर्Ÿाव्य राजस्थान सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं, अर्न्तविभागीय समन्वय, विŸाीय और लेखानियम, महत्वपूर्ण कानून का प्रावधान, राज्य व केन्द्र सरकार के पोर्टल के माध्यम से योजना निष्पादन, मॉनिटरिंग व्यवस्था, निर्माण कार्यो को निष्पादन की प्रक्रिया के बारे में मूलभूत जानकारियां, सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक ज्ञान, प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमन्त सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी, एक रूपए किलो गेंहू, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना का परिचय, पात्रता, प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके साथ-साथ सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क ने नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को पत्रकारिता एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही एनआईटी प्रकाशक के साथ-साथ राजकीय विज्ञापन का किस प्रकार से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर द्वारा किया जाता है उसके बारे में जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह सहरिया ने बताया कि प्रशिक्षार्णियों को आवासीय प्रशिक्षण के दौरान योग, विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए शाम को सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है।