आतंकवाद निषेध दिवस पर ली शपथ
सवाई माधोपुर 21 मई। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य, जिला मुख्यालय-सवाई माधोपुर के तत्वावधान में एंटी टेररिज्म डे मनाया गया।
जिला सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि सवाई माधोपुर शहर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (आदर्श परिसर) में जिला मुख्यालय की ओर से आतंकवाद का विरोध करने एवं किसी भी ऐसे कार्य को नहीं करने की शपथ ली जिससे देश की आन-बान-शान को क्षति पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भरत लाल प्रजापत सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) भरतपुर संभाग द्वारा सभी को अहिंसा एवं सद्भावना, मानव जाति के सभी वर्गों में शांति, सामाजिक समरसता कायम रखने एवं मानव मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर गाइड श्रीमती अरुणा गौत्तम, गाइडर श्रीमती निशा सैनी, श्रीमती फौरन्ती मीना, सुश्री खुशबू कुमावत, सुश्री पूजा कुमावत, स्काउटर दिनेश चंद बैरवा, महेश जोलिया, अजीमुद्दीन, रोवर्स रेंजर्स स्काउट गाइड एवं कौशल विकास शिविर की प्रशिक्षणार्थी महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।
इसी प्रकार निकटवर्ती दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम श्यामपुरा में आज आतंकवाद निषेध दिवस पर शपथ लेते हुये भारत स्काउट्स गाइड्स लालसोट के स्काउट गाइड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।