Sawai Madhopur : इंटरनेशनल सोसायटी फोर कृष्ण कॉन्शियसनेस, इस्कॉन के तत्वाधान में आयोजित


सवाई माधोपुर |इंटरनेशनल सोसायटी फोर कृष्ण कॉन्शियसनेस, इस्कॉन के तत्वाधान में आयोजित हरे कृष्ण उत्सव के प्रथम दिन कथा व्यास श्रीमान शास्त्र स्वरूप दास जी ने श्रीमद् भागवत का महात्यम की चर्चा करते हुए बताया कि वेद,वेदांत, उपनिषद आदि ग्रंथों का निचोड़ श्रीमद् भागवत में है।कलियुग में विशेषकर श्री कृष्ण के गुणों का श्रवण हेतु श्री मद भागवत विशेष ग्रंथ है,जिसके श्रवण मात्र से मानव ग्रहस्थ धर्म के कर्तव्यों का पालन करते हुए भगवत भक्ति करते हुए परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।भागवत कथा के प्रारम्भ से पूर्व पूज्य देव हरी प्रभु के मधुर स्वर में भगवन नाम का संकीर्तन हुआ जिसमे उपस्थित भक्त भावविभोर हो गए। अन्त में श्री मद भागवत की आरती के पश्चात हरि कीर्तन में हर्ष उल्लास के साथ भावविभोर होकर भक्त जनों ने नृत्य किया। आगंतुक सभी भक्तो के लिए इस्कॉन परिवार सवाई माधोपुर ने भोजन प्रसादी की व्यवस्था की ।सभी भक्तजनों ने भावपूर्ण साथ प्रसाद ग्रहण किया।आने वाले भक्तो में चर्चा रही कि सवाई माधोपुर में ऐसा दिव्य,भव्य एवम व्यवस्थित कार्यक्रम प्रथम बार देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
साथ ही स्कूल छात्रों केलिए ड्राइंग कांटेस्ट भी हुआ ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now