किशोरावस्था में सिखाया जाए स्किल डवलपमेंट – यास्मीन अबरार
सवाई माधोपुर 18 मई। भारत का स्वर्णिम भविष्य बनाने के लिए जरूरी है कि किशोरावस्था में बालक बालिकाओं को स्किल डेवलपमेंट तथा व्यक्तित्व विकास का पाठ सिखाया जाए। नामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की स्थानीय संघ द्वारा आयोजित यह 40 दिवसीय समर कैंप इसका अनुकरणीय उदाहरण है। यह बात नामदेव विद्यालय में स्काउट शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती यास्मीन अबरार ने कही।
शिविर प्रभारी कमलेश शर्मा एवं स्थानीय संघ सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती यास्मीन ने कहा कि इस देश को विकास के मार्ग पर बढ़ाने के लिए स्वावलंबी बनाना आवश्यक है। जिसके लिए स्काउट का यह शिविर अनुकरणीय पहल है। नामदेव विद्यालय द्वारा इस शिविर के लिए निशुल्क भवन, कंप्यूटर लैब, सहित आवश्यक मानवीय एवं भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने पर विद्यालय की भरपूर प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय संघ के प्रधान एवं स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य लोकेंद्र ने कहा कि इस प्रकार के समर कैंप बालक बालिकाओं का व्यक्तित्व विकास करेंगे तथा प्रेम एवं भाईचारे में भी वृद्धि करेंगे। इस अवसर पर सीओ स्काउट सुरेंद्र मेहरडा एवं डीटीसी आयुक्त मीना शर्मा ने स्काउट गाइड नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल मंगल, वीरेंद्र गोमा, साजिया बानो, विजयदास, माया सोनी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका तथा शिविरार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का विद्यालय प्राचार्य अर्चना शर्मा ने स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गायन, नृत्य तथा स्काउट प्रार्थना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में शुभांगिनी शर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी कमलेश शर्मा ने किया।