गरीब जनता को बार-बार मिले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसा जननायक
सवाई माधोपुर, 19 मई। राज्य सरकार महंगाई से आमजन को राहत देने के उद्देश्य और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए महंगाई राहत कैंप के साथ-साथ प्रशासन गांवों एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर प्रदेश भर में आयोजित कर रही है।
इसी कड़ी में सवाई माधोपुर जिले की पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत बाढ़ कलां में आयोजित महंगाई राहत कैंप में अरनिया निवासी सेठी ने सरकार की प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपने जनाधार कार्ड नम्बर कम्प्यूटर में फीड करवाया वैसे ही सेठी राज्य सरकार की प्रमुख 8 योजनाओं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क 100 यूनिट घरेलु बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का पात्र मिला।
इस पर शिविर प्रभारी ने मौके पर ही लाभार्थी को पात्रता के अनुसार उक्त आठ योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। गारंटी कार्ड पाकर सेठी ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को ह्रदय से धन्यवाद देते कहा कि ईश्वर मुख्यमंत्री की उम्र लम्बी करें और गरीब जनता को बार-बार इनके जैसा ही जननायक मिले।