जहांगीर 9 योजनाओं का लाभ पाकर बोला, अल्लाह खुश रखे गहलोत को
सवाई माधोपुर, 29 मई। पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत अर्निया (बाढ़कला) निवासी जहांगीर को तहसील गंगापुर सिटी में आयोजित स्थाई महंगाई राहत कैम्प में राज्य सरकार की प्रमुख 9 जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ की गारंटी मिली।
जब उन्होंने कैम्प में कार्यरत कार्मिक को जनआधार के साथ अन्य दस्तावेज दिए और पोर्टल पर जांच की गई तो उन्हें बताया कि उनका 9 योजनाओं में पंजीकरण किया गया है। यह सुनकर वह बहुत खुश हुआ। उनको जब एक साथ 9 योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए तो वह बोले राजस्थान सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं का पिटारा खोल दिया है।
कैम्प में उन्हें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु योजना में लाभ मिला।
कैंप मंे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थी जहांगीर की खुशी का ठिकाना न रहा और उसने कहा कि अल्लाह खुश रखे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत।