जिला कलक्टर ने निर्देश पर माधोसिंहपुरा हो रहा अवैध निर्माण कार्य रूकवाया
सवाई माधोपुर, 29 मई। ग्राम माधोसिंहपुरा के खसरा नम्बर 329 रकबा 0.76 हैक्टेयर भूमि पर बिना भूमि रूपांतरण कृषि से अकृषि प्रयोजनार्थ की अनुमति के पक्क निर्माण बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए हुए किया जा रहा था।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार अवैध निर्माण कार्य के संबंध में नगर विकास न्यास सवाई माधोपुर एवं राजस्व विभाग की टीम ने जांच कर मौका मुआयना किया। इस दौरान मौके पर लगभग 20 हैक्टेयर भूमि पर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
नगर विकास न्यास सवाई माधोपुर एवं राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में जमाबंदी के अनुसार संदीप प्रवीण चन्द्र इंजिनियर पुत्र प्रवीण चन्द्र छोटालाल इंजिनियर निवासी अहमदाबाद खातेदार के नाम पर दर्ज है। टीम द्वारा अवगत कराया गया कि इन्हें पूर्व में दो बार निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबंद किया जा चुका है। इसके पश्चात भी इनके निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। उन्होंने मौके पर उपस्थित रामधन पुत्र मांगीलाल साईट इंजिनियर एवं अन्य को दुबारा पक्का निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबंद किया। इसके साथ ही टीम द्वारा मुख्यद्वार को ताला लगाकर सीज किया गया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.