Sawai Madhopur : तबादला नीति लागू कर किए जाएंगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

Support us By Sharing

राजस्थान शिक्षक एवम् पंचायतीराज कर्मचारी संघ ने एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से रोक हटाकर तबादला प्रारंभ करने व टीएसपी के शिक्षकों को उनके गृह जिलों में समायोजन करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने राज्यव्यापी आंदोलन का शंखनाद करते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों के साथ-साथ सवाई माधोपुर जिले के शिक्षकों ने शहीद स्मारक जयपुर पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। संगठन के संरक्षक मूलचंद गुर्जर ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री के समक्ष तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण व टीएसपी से नॉन टीएसपी जिलों में समायोजन की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष प्रभावी ढंग से रखी। प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में अन्य श्रेणी के सभी शिक्षकों व सभी विभाग के कर्मचारियों के थोक में तबादले किए लेकिन हर बार तबादला नीति बनाने और लागू करने का बहाना बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग के स्थानांतरण के नाम पर बयान बाजी और आश्वासन देकर सरकार के जिम्मेदार अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दोहरा रवैया बनाए हुए हैं। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने कहा संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राजस्थान के प्रथम चरण में सभी ब्लॉक मुख्यालय पर द्वितीय चरण में सभी जिला मुख्यालयों पर राज्य सरकार को ज्ञापन दिया गया एवं आज तृतीय चरण में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शहीद स्मारक जयपुर पर धरना देकर राज्य सरकार से जल्द तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने की मांग की। प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल सैनी ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग के सभी कैडर अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, प्रबोधक आदि के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटा कर राज्य सरकार को जल्द स्थानांतरण कर शिक्षकों को राहत देनी चाहिए। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षक के स्थानांतरण के साथ साथ टीएसपी के शिक्षकों का अपने गृह जिलों में समायोजन करें, साथ ही टीएसपी/नॉन टीएसपी के कैडर को समाप्त करते हुए संपूर्ण राजस्थान में एक ही स्थानांतरण की नीति अपनाई जाए। वाइस प्रिंसिपल के 50% पदों पर सीधी भर्ती कर युवा शिक्षकों को पदोन्नति के अवसर प्रदान किए जाएं एवम् 6 डी पर रोक लगाते हुए नीति बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण व समायोजन किया जाए। संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि अगस्त 2021 में शिक्षा विभाग की ओर से शाला दर्पण के माध्यम से करीब 85 हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन भी ले लिए गए हैं लेकिन तबादला सूची आज तक नहीं निकाली। प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन में प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिरिराज वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री आले अहमद, प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री अर्जुन लाल बैरवा, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष चौथ का बरवाड़ा प्रदीप शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सवाई माधोपुर रशीद अहमद देशवाली, ब्लॉक अध्यक्ष बामनवास सियाराम गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप हल्दुनिया, ब्लॉक मंत्री विनोद जैन, दिलराज सिंह चौहान, नसीर मोहम्मद, भरतलाल शर्मा, मानसिंह मीणा, पिंकेश बैरागी, ललित गुर्जर, मोहसिन खान, अनिल जाट, कौशल गुर्जर, यशोदा शर्मा आदि पदाधिकारी ने धरनास्थल पर उपस्थित होकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *