धार्मिक संस्कार शिविर का शुभारंभ
सवाई माधोपुर 15 मई। भारतीय सभ्यता व जैन संस्कृति को बचाए रखने के उद्देश्य से सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में सोमवार को शहर के जैन मोहल्ला स्थित निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर संयम भवन में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के सहयोग से निःशुल्क श्रमण संस्कृति शिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगो ने विचार प्रकट किये और शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक संस्कारों से युक्त बच्चा ही संस्कारवान बन परिवार, समाज व देश के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
शिविर में सुबह 8.30 से 9.30 बजे एंव सायं 7.30 से 8.30 बजे तक पं.विपुल जैन शास्त्री, अविरल जैन शास्त्री, अक्षरा जैन शास्त्री, क्षेत्रीय प्रभारी पं.अंकित जैन शास्त्री व पं.आशीष जैन शास्त्री युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों को जैन धर्म व गूढ़ आगम ग्रंथों की शिक्षा देंगे। इस अवसर पर समाज के प्रमुख महिला पुरुष मौजूद रहे।