Sawai Madhopur : नगर परिषद टीम ने की अतिक्रमण हटाने की की कार्रवाई

Support us By Sharing

20 ठेले और कैबिन की जप्त, तिरपाल और टिनसेड किए ध्वस्त

सवाई माधोपुर, 16 मई। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना के नेतृत्व में मंगलवार को बजरिया स्थित सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि सब्जी मंडी एवं बाजार में दुकानदारों द्वारा अनावश्यक ठेले एवं सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। उन्होंने बताया कि जेसीबी एवं ट्रेक्टर ट्रोली के माध्यम से सब्जी मंडी एवं मुख्य बाजार में जामा मस्जिद और इन्द्रा मार्केट के आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
नगर परिषद टीम को सब्जी मंडी में पहुंचते देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। वे अपने ठेले लेकर इधर-उधर भागने लगे तथा सड़क पर सामान हटाने में जुट गए। इस पर टीम ने कार्यवाही कर मौके पर लगभग 20 ठेले और कैबिन जब्त की। साथ ही जेसीबी से तिरपाल, टिनसेड को ध्वस्त किया। अतिक्रमण हटाने जाने के बाद सब्जी मंडी और मुख्य बाजार की सड़क चौड़ी और खुली नजर आने लगी।
नगर परिषद आयुक्त ने भविष्य में लोगों को आगे से सब्जी मंडी और बाजार में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर नगर परिषद टीम द्वारा समय-समय पर सब्जी मंडी एवं बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है लेकिन अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और अतिक्रमण कर लेते हैं जिससे आमजन एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है। सब्जी मंडी में गंदगी को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद टीम द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस दौरान सहायक अभियंता नीलम कोठारी, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम गजेन्द्र सिंह राजावत,  उप स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय शिवराम मीना, कार्यवाहक निरीक्षक अस्मत अली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *