प्रशासन गांवों के संग अभियान में 15 वर्षों बाद मिली तत्काल राहत
सवाई माधोपुर, 29 मई। ग्राम कावड में शामलाती भूमि जो कंचन पत्नि हरसहाय, रामकन्या पत्नि जगदीश, सन्तरा पत्नि रामसहाय मीना के नाम खातेदारी भूमि है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षाे से हमें केसीसी या अन्य भूमि संबंधी कार्य के लिए सम्पूर्ण जमाबन्दी, नक्शा ट्रेस गिरदावरी की नकल लेनी पडती थी, जिसमें हमें आर्थिक नुकसान उठाना पडता था। हम सभी प्रशासन गांवों के संग अभियान कैम्प जौंला में शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी उपेन्द्र कुमार शर्मा के समक्ष उपस्थित हुए तथा उनसे मौके अनुसार भूमि का बंटवारा करवाने की प्रार्थना की।
उपखण्ड अधिकारी द्वारा तत्काल पटवारी हल्का दिनेश गुरू एवं भू-अभिलेख निरीक्षक विकास कुमार जैन को निर्देशित किया। जिसके उपरान्त मौके पर कब्जे के अनुसार बंटवारा का प्रस्ताव तैयार करवाकर तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा सुरेशचन्द जैन के समक्ष पेश किया गया जिसे तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा जाँच कर स्वीकार किया गया तथा तत्काल नामान्तकरण संख्या 839 द्वारा राजस्व रिकार्ड में अमल किया गया।
इस प्रकार मौके अनुसार भूमि का बंटवारा होने से हम सभी प्रसन्न है। भविष्य में हम सभी को केसीसी या भूमि संबंधी कार्य के लिए केवल हमारे खाते की नकल लेनी पडेगी, अनावश्यक आर्थिक परेशानी नहीं होगी।
इसके साथ ही उपखण्ड अधिकारी द्वारा मंहगाई राहत कैम्प के दौरान जनआधार कार्ड से मिलने वाली सभी योजनाओं का भी पंजीयन करवाया जाकर प्रमाण पत्र दिलवाया गया। उन सभी ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अभियान के लिए हम राज्य सरकार एवं शिविर प्रभारी महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त करते है।