Sawai Madhopur : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त तत्वाधान मे मीटिंग सम्पन्न

Support us By Sharing

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त तत्वाधान मे मीटिंग सम्पन्न

दिनांक- 14.05.2023 रविवार को दोपहर 12.30 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देवी स्टोर चौराहा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त तत्वाधान में विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नवनियुक्त गंगापुर विधानसभा के मण्डल अध्यक्षों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। साथ ही मण्डल अध्यक्षों को अपने-अपने बूथों पर कार्य करने के दिशा-निर्देश देकर प्रत्येक बूथ पर पार्टी के 10 से 15 समर्पित कार्यकर्ता नियुक्त कर बूथ को और मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारियां दी गई।
पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा देहात ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 13 मई 2023 को कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों में कांग्रेस पार्टी को प्रचण्ड बहुमत मिलने पर कहा कि हमारे प्रिय नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने जो भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कर्नाटक से की और नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का जो संदेश दिया, उस नारे के साकार होने की कर्नाटक से शुरूआत हो चुकी है। पहले देश की जनता ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई, अब कर्नाटक की जनता ने दिल से कांग्रेस कांग्रेस पार्टी को जो आशीर्वाद दिया है, पार्टी उसका सम्मान करती है। प्रदेशों में आने वाले विधानसभा चुनावों में इसी प्रकार बजरंग बली का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिलता रहेगा और कांग्रेस की सरकार बनती रहेगी।
हमारे राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने राजस्थान में महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से बचत-राहत-बढत प्रदान करने के लिए जो कैम्प चला रखे हैं, उन कैम्पों में हम सब कार्यकर्ताओं आमजन का जनकल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करके राहत दिलवायें।
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है और जिस प्रकार से कर्नाटक की आम जनता ने कांग्रेस पार्टी पर जो विश्वास जाहिर किया है, उसके लिए धन्यवाद। हमारे प्रदेश में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाऐं, बचत-राहत-बढ़त के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प, या गंगापुर विधानसभा में लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई विकास की कई ऐतिहासिक सौगातें, जिसमें गंगापुर सिटी को जिला बनाकर जनता को कृतज्ञ किया है, इन सब कार्यों को हमें आम जनता के बीच लेकर जाना है। गांव व शहर में विकास कार्यों का परचम लहराना है। केन्द्र की भाजपा सरकार की मंशा को जनता समझ चुकी है, झूठी पाखंडवादी नीतियों के झांसे मंे अब देश की जनता नही आने वाली। धर्म के नाम पर जो राजनीति भाजपा करती आ रही है, व देश में नफरत का माहौल पैदा कर रही है। हम सबको इन फासीवादी ताकतों का सामना करके हमें अपने राज्य, शहर व देश मंे अमन-चैन व भाईचारे का संदेश देना है।
समस्त कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक मीना ने कहा कि आने वाली 01 जून 2023 से कांग्रेस पार्टी एक महत्वपूर्ण कार्य करने जा रही है जिसमें विधानसभा क्षेत्र के देवदर्शन यात्रा निकालकर सभी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारों मंे जाकर भगवान से अपने क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की जायेगी और हनुमान चालीसा का पाठ व संगीतमय भजनोें का आयोजन किया जायेगा। इस देवदर्शन यात्रा में शहर व गांवों के जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन, सभी समाजों के बुजुर्ग व युवा, माता-बहनें व वरिष्ठ कांग्रेसीजन, पदाधिकारी साथ रहेंगे। यह देवदर्शन यात्रा 01 जून 2023 से ग्राम पंचायत खेड़ाबाढ़ रामगढ़ के देव बांदरा के स्थान से शुरू की जावेगी और यह सिलसिला विधानसभा क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों तक लगातार चलता रहेगा। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा, अब्दुल वहाब, शहर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. नवीन खान, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल व्यास, नेता प्रतिपक्ष आकिब खान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, शहर मण्डल अध्यक्ष शहीद शाहीन, नेतराम बैरवा, बाबूलाल गुप्ता कुनकटा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लहरी प्रजापत, रामजीलाल सैनी, हिम्मतसिंह राजावत, जगदीश सैनी, अमरसिंह मीना, मुकेश सोनी, मुरारी बैरवा सरपंच, मनोज मीना, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राकेश मीना, नगरपरिषद के पार्षद कृष्णकुमार गोयल, मुबारिक अली, मदन पचौरी, महबूब अली, इरशाद खान, महेश बैरवा, आजाद खान, मुजाहिद खान, मनोनीत पार्षद वीरेन्द्र अ्रग्रवाल, रामकेश सैनी, नेतराम बैरवा, रविकान्त मिश्रा, सुशीलादेवी बैरवा, डॉ. जुम्मा खान, गांधी जीवन दर्शन समिति से राजकुमार मिश्रा, विकास जैन, मैड़ी सरपंच हरि मीना, हिंगोट्यिा सरपंच सुरज्ञानी माली, विधायक युवा टीम से पवन मीना, एडवोकेट मुकेश कुमावत, अभिषेक राणवा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष गिरधारी धोलेटा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता, एडवोकेट बृजनन्दन दीक्षित, वरि. कांग्रेसी हरिगोपाल शर्मा, हनुमान नारौली, एडवोकेट राजेशकुमार शर्मा, हनुमान लोहे वाले, गिरधारी ठेकेदार, पुरूषोत्तम टल्लन, अब्दुल समद पूर्व पार्षद, मनीष सांगवान, गौरव शर्मा, सुनीलकुमार प्रजापत, एडवोकेट राजेश जैमिनी, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, सौरभ बरड़िया, कैलाशचन्द खण्डेलवाल, रविप्रकाश आदिवासी, वैद्य कालूराम मीना, मदन मण्डी, फरेबी मीना, पूर्व सरपंच मोती माली, दिनेश माली चिरौली, महात्मा ज्योतिबा फुले अध्यक्ष विष्णु सैनी, युवा नेता इमरान खान, विकास शुक्ला आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *