Sawai Madhopur :महंगाई राहत कैंपों में आमजन को निरन्तर मिल रही राहत


महंगाई राहत कैंपों में आमजन को निरन्तर मिल रही राहत


सवाई माधोपुर, 16 मई। राज्य सरकार द्वारा 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान शिविर में आमजन को राहत मिलने का सिलसिला बरकरार है। राज्य सरकार की 10 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आमजन में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार को पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत चूली में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का औचक निरीक्षण का व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने महंगाई राहत कैंपों में सभी संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को इन शिविरों का लाभ प्राप्त हो। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए।
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा ने मंगलवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र शेरपुर में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा मुख्यमंत्री गारंटी कार्डो का वितरण का लाभांवित किया।
इस दौरान नायब तहसीलदार मिथलेश शर्मा, विकास अधिकारी सवाई माधोपुर समय सिंह मीणा, पुलिस उपाधीक्षक शहर राजवीर सिंह चम्पावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी, तहसीलदार तुलसीराम शर्मा, विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा, नायब तहसीलदार बसंत कुमार शर्मा एवं ब्लाक के सभी अधिकारियो/कर्मचारियों के विशेष प्रयासो से ब्लॉक खंडार में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 2.5 लाख के ऊपर हुआ।
सांख्यिकी अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक खंडार में  24 अप्रैल 2023 से 16 मई 2023 तक की प्रगति में  स्थाई कैंप बालेर, खंडार, पाली, छाण, बी कला, फलौदी एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में अस्थाई महंगाई राहत कैंपों में अब तक कुल 27 हजार 622 जनाधार परिवारों ने विभिन्न 10 योजनाओं में कुल 2 लाख 72 हजार 751 रजिस्ट्रेशन करवाएं है। जो कुल 54 हजार 431 टारगेटेड फैमिली का 50.70 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक खंडार में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 22 हजार 629, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना में 18 हजार 605, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 17 हजार 90, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 16 हजार 341, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 9 हजार 835, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9010, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 हजार 478, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 3 हजार 576, मुख्यमंत्री शहरी गारंटी रोजगार योजना में 14 रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now