Sawai Madhopur : महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री फुले की मूर्ति का हुआ अनावरण

Support us By Sharing

महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री फुले की मूर्ति का हुआ अनावरण

सवाई माधोपुर 28 मई। फुले आरक्षण संघर्ष समिति जिला शाखा के तत्वाधान में रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। भैरू दरवाजा के पास आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक दानिश अबरार थे। अध्यक्षता फूले आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष कैलाश नारायण सैनी ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा उपस्थित रही।
इस अवसर पर विधायक अबरार ने कहा कि माली समाज की लंबे समय से मांग चली आ रही थी कि महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले की मूर्ति स्थापित हो, ताकि सवाई माधोपुर में माली समाज को भी पहचान मिले। फुले की मूर्ति शहर के मुहाने पर स्थापित होना माली समाज के लिए गौरव की बात है। शहर में प्रवेश के दौरान ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले की मूर्ति के दर्शन होंगे।
समिति प्रवक्ता कमलेश सैनी ने बताया की मूर्ति अनावरण समारोह से पूर्व छाबड़ी चोक एवं सत्यनारायण पाड़ा मन्दिर से समिति जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने कलश यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कलश यात्रा में लगभग 4 सौ महिलाओं ने कलश धारण किया। कलश यात्रा मूर्ति स्थापना स्थल पहुंचकर सम्पन्न हुई।
इसके बाद कार्यक्रम के अतिथियों एवं समाज के लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री फुले की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष भवानी शंकर सैनी, जिला महामंत्री मुकेश सैनी, जिला कोषाध्यक्ष रामलाल सैनी, सम्राट अशोक सेना के जिलाध्यक्ष हनुमान सैनी, पार्षद कैलाश सहित भारी तादाद में समाज के महिला-पुरुष एवं युवक-युवतियां व बुजुर्ग उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *