माली महासंगम को लेकर समाज के पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी
सवाई माधोपुर 27 मई। माली समाज की 12 प्रतिशत आरक्षण सहित कई मांगों को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर प्रांगण में 4 जून को होने वाले माली महासंगम को सफल बनाने के लिए सवाई माधोपुर जिले से 10 हजार लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित करने की योजना को लेकर जिला मुख्यालय पर राजस्थान माली महासभा के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सैनी की अध्यक्षता एवं राजस्थान माली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागचंद सैनी के मुख्य आथित्य में संपन्न बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार मंथन किया गया।
बैठक में बसों की व्यवस्था एवं गांव गांव से अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने के लिए प्रचार प्रसार करने एवं प्रमुख पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि भागचंद सैनी ने जयपुर में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 1 दिन समाज के नाम देने का आह्वान किया। युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सैनी ने युवाओं को इस कार्यक्रम में सक्रियता के साथ भाग लेने का आह्वान किया। पूर्व प्रधान मीरा सैनी ने महिलाओं की भागीदारी भी कार्यक्रम में अधिक से अधिक सुनिश्चित करने का आव्हान किया। मीटिंग में जिला परिषद सदस्य मदन मोहन सैनी कालूराम सैनी पार्षद युवा नेता संजनतसंसं सैनी सरपंच कन्हैयालाल सैनी कमल सैनी ललित सैनी युवा नेता छात्रसंघ अध्यक्ष सनी सैनी एडवोकेट जेपी सैनी एडवोकेट कमल सैनी अध्यापक सुरेंद्र सैनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।