वतन फाउंडेशन ने मदर्स डे पर आरंभ की जल सेवा
सवाई माधोपुर 16 मई। हमारा पैगाम भाईचारे के नाम थीम पर काम करने वाले वतन फाउंडेशन द्वारा मिशन प्यास का अहसास आरंभ कर मदर्स डे पर ठंडा पानी की छबील (प्याऊ) लगा कर मानवता की सेवा का संकल्प लिया है।
फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया कि इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद सवाई माधोपुर की सभापति श्रीमती राजबाई बैरवा तथा विशिष्ट अतिथि राजू बैरवा, भारतीय जीवन बीमा निगम मौजूद रहे। फाउंडेशन की महिला सदस्य रूमा नाज द्वारा मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभापति राजबाई बेरवा ने इस अवसर पर यात्रियों को मीठा शरबत पिलाकर इस जल सेवा का शुभारंभ किया।
मोईन खान ने बताया कि वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द के कई कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहे हैं। उसी कड़ी में मिशन प्यास का एहसास के तहत रेलवे स्टेशन के बाहर सरकुलेटिंग एरिया में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मदर्स डे पर रविवार से शीतल पेय जल सेवा की गई है तथा इसके साथ ही यात्रियों की विभिन्न प्रकार से सहायता हेतु हेल्पडेस्क भी कार्य करेगी।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमावत, तूफान सिंह पवार, भजन लाल बैरवा, रामसहाय बैरवा, कमलेश वर्मा, रवि, जितेंद्र, देवेंद्र शर्मा, रियाज मोहम्मद, संजय गौतम, सलमान रंगरेज, कस्टम इंस्पेक्टर दिनेश मीणा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष आसिफ खान, रउफ खान एवं नगर परिषद सवाई माधोपुर के अन्य वार्ड पार्षद सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।