Sawai Madhopur : श्री कल्याजी मेले में आयोजित महिला रामरसिया लोकगीत का विधायक रामकेश मीना ने लिया आनन्द

Support us By Sharing

श्री कल्याजी मेले में आयोजित महिला रामरसिया लोकगीत का विधायक रामकेश मीना ने लिया आनन्द

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने नगरपरिषद द्वारा श्री कल्याण जी मेले में आयोजित किये जा रहे महिला रामरसिया लोकगीत में शिरकत की

विधायक रामकेश मीना ने श्री कल्याणजी महाराज के दर्शन कर विधानसभा क्षेत्र में खुशहाली की प्रार्थना की।

मेला आयोजन समिति द्वारा विधायक रामकेश मीना का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। महिला रामरसिया लोकगीतों में एक से बढकर एक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। महिलाओं ने लोकगीतों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्याख्यान कर लोगों का मन मोह लिया साथ ही गंगापुर सिटी में विधायक रामकेश मीना द्वारा किये गये विकास कार्यों का व्याख्यान भी लोकगीतों के माध्यम से किया। महिलाआंे ने रामरसिया के माध्यम से गंगापुर सिटी को जिला बनाने पर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधायक रामकेश मीना का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। महिला रामरसिया लोकगीतों में विजयबाई जोलन्दा, मुनेशी मीना बडौली, ममता मीना मीनापाड़ा, लोटन्तादेवी चौहानपुरा, साबूती मीना रन्नापुरा द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। विधायक ने कहा कि श्री कल्याण जी महाराज का आशीर्वाद सभी पर बना हुआ है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोगों भीड़ बढ़ती जा रही है। विधायक ने भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेले मंे आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों बढ़-चढकर आनन्द लेकर मेला आयोजन को सफल बनाने को कहा। श्री कल्याण जी का मेला गंगापुर की जनता की आस्था का केन्द्र रहा है एवं मनोरंजन का एकमात्र साधन है। मेले का आयोजन हर वर्ष नगरपरिषद गंगापुर सिटी द्वारा लगातार कल्याणजी मंदिर पर किया जाता है और इस वर्ष भी यह मेला दिनांक 15 मई से 26 मई तक लगातार जारी रहेगा जिसमें महिला पद दंगल, पुरूष रामरसिया दंगल, कन्हैया लोकगीत, विशाल भजन संख्या, कवि सम्मेलन, महिफल-ए-कव्वाली जैसे आदि कई संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जायेगा।
विधायक रामकेश मीना ने कहा कि मेले में आये दुकानदारों से दुकानों का किराया नही लेने के निर्देश आयुक्त नगरपरिषद गंगापुर सिटी को दिये जिससे गरीब दुकानदारों को इस भरी गर्मी में राहत एवं संबल प्रदान किया जा सकेगा।
इस अवसर पर मेला आयोजन समिति के संयोजक हरगोविन्द कटारिया, पीसीसी सदस्य अब्दुल वहाब, मुकेश देहात, गिरधारी बंसल, रामकिशोर रड़ावता वाल,े श्याम सलावदिया, ओमप्रकाश धर्मकांटा, मनोनीत पार्षद वीरेन्द्र अग्रवाल, वीकेश खण्डेलवाल, रविकान्त मिश्रा, पार्षद ओमी कटारिया, मदन पचौरी, डॉ. बुधराम मीना, कृष्णकुमार गोयल, सुनील विजयवर्गीय, मण्डल अध्यक्ष शहीद शाहीन, जगदीश सैनी, हरि सरपंच, हनुमान लोहे वाले, आचार्य अशोक दीक्षित, विष्णु सैनी, बृजलाल सैनी, आयुक्त पंकज मीना, एटीपी धीरज मीना, गिरधारी ठेकेदार, पुरूषोत्तम टल्लन, विकास शुक्ला, हनुमान नारौली, गिरधारी धोलेटा व्यापार मण्डल अध्यक्ष, सुनील खूंटामार आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *