सरसों की तूड़ी से होगा विद्यालय का भौतिक विकास
सवाई माधोपुर, 15 मई। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला द्वारा प्रायोजित नवाचार भविष्य की उड़ान के तहत ग्राम कुंडली नदी ब्लॉक मलारना डूंगर के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भौतिक विकास का जिम्मा लेते हुए मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत पूर्व में 6 लाख 60 हजार रूपए की राशि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत जमा कराई तथा सोमवार 15 मई 2023 को 7 लाख 75 हजार रूपए की राशि का चैक जिला कलक्टर को उनके चैम्बर में प्रदान किया।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश गुप्ता ने बताया कि उक्त कुल राशि 14 लाख 35 हजार समस्त ग्राम वासियों की सरसों की तूड़ी से एवं धार्मिक आयोजन की बची राशि से अर्जित की गई है। इस राशि से विद्यालय में कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच मीठा लाल मीणा, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अर्जुन लाल मीणा, कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद साबिर खान, कार्यालय के लेखा अधिकारी राधेश्याम प्रजापत उपस्थित रहे।