सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति की बैठक संपन्न
सवाई माधोपुर 19 मई। सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति स.मा. की बैठक गुरुवार सायं प्रजापत समाज के तत्वावधान में समिति के महामंत्री रामकिशन प्रजापत के गौतम कोलोनी स्थित आवास पर समिति के अध्यक्ष वित्तीय सलाहकार डॉक्टर नगेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण निर्णय सर्व सम्मति से लिए गए। 31 मई तक सदस्यता अभियान चलाकर इसके बाद सभी समाजों के प्रतिनिधियों का एक विशाल सम्मेलन निकट भविष्य में आयोजित करने का भी सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में सर्व समाज के लोगों की उचित समस्याओं के समाधान में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा समय समय पर की गई उचित कार्यवाही व दिए गए सहयोग के लिए सर्व समाज के सभी पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से आभार व्यक्त किया।
बैठक में सवाई माधोपुर जिले के बार-बार टुकड़े करने पर चिंता जताते हुए इस जिले के हितों का ध्यान में रखते हुए ही पुनर्गठन की कार्यवाही करने व सवाई माधोपुर को डिविजनल मुख्यालय बनाए जाने बाबत जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व पुनर्गठन समिति के रामलुभाया को ज्ञापन देने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। इसके साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारियों के आंदोलन पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने व शीघ्र समाधान के लिए भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाने निर्णय लिया गया।
बैठक में रामफूल प्रजापत, राधेश्याम प्रजापत व रामकिशन प्रजापत, हुसैन शाह सदर मुस्लिम शाह समाज, शफी मोहम्मद, जब्बार, मुस्लिम गद्दी समाज के अध्यक्ष डॉक्टर मुमताज, मीणा समाज के घनश्याम मीणा, ईसाई समाज से मनोज थोमस, अग्रवाल समाज से लेखाधिकारी शंभूदयाल बंसल व गिर्राज किशोर जिंदल, महावर समाज से लेखाधिकारी लल्लू लाल महावर, रैगर समाज से विधि सलाहकार एडवोकेट वीरेंद्र वर्मा, लेखाधिकारी रामसहाय वर्मा, जगदीश प्रसाद सैनी, ओमप्रकाश गूर्जर व राजेश कुमार सैनी सहित समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक के अंत में सर्व समाज समिति के अध्यक्ष वित्तीय सलाहकार डॉक्टर नगेंद्र शर्मा ने सभी आगंतुक सदस्यों का आभार व्यक्त कर बैठक के समापन की घोषणा की।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.