एक साल में लगेंगे 100 मेगा जॉब फेयर, बेरोजगारी की समस्या का होगा समाधान: कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री
सवाई माधोपुर जॉब फेयर में 4 हजार 539 युवाओं ने भाग लिया, 1314 युवाओं को हुआ जॉब ऑफर
सवाई माधोपुर, 13 मई। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग और जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को यहां दशहरा मैदान में “राजस्थान मेगा जॉब फेयर” का आयोजन कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
राज्य मंत्री श्री चांदना ने कहा कि भारत युवाओं का देश है जिसकी सबसे बड़ी चुनौती आज के समय में बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने देश मंे पहली बार युवाओं की इस विकट समस्या का समाधान राजस्थान मेगा जॉब फेयर के माध्यम से कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। वहीं 1 लाख 25 हजार सरकारी नौकरियां प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक वर्ष में 100 मेगा जॉब फेयर तहसील एवं जिला स्तर पर लगाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार इससे पहले छह मेगा जॉब फेयर आयोजित कर चुकी है जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कम्पनियों द्वारा 24 हजार बेरोजगारों को नौकरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में आयोजित सातवें मेगा जॉब फेयर में 1314 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए। उन्होंने युवाओं को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं मेहनत से अपना कार्य करने की सलाह दी ताकि उन्हें जल्दी से जल्दी तरक्की मिले और नियोक्ता कम्पनी को भी लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। इस दौरान राज्य मंत्री ने बेरोजगार युवाओं को मंच पर ही ससम्मान जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए।
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव श्री पीसी किशन ने कहा कि राज्य सरकार का 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित कर प्रदेश के 4 लाख बेरोजगार युवाओं को निजी कम्पनियों के माध्यम से रोजगार देने का लक्ष्य है। इससे बेरोजगारों का मनोबल बढ़ेगा और उनकी बेरोजगारी की समस्या दूर होगी।
उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर में आयोजित जॉब फेयर में 37 निजी कम्पनियों द्वारा 84 जॉब प्रोफाइल्स में 15 हजार 757 वेकेंसी थी जिसमें 12 हजार 236 पंजीकरण हुए। जॉब फेयर में 4 हजार 539 बेरोजगारों युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 1314 युवाओं को मौके पर ही जॉब ऑफर लेटर विभिन्न निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किए गए।
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त सुश्री रेणु जयपाल ने राज्य मंत्री अशोक चांदना, शासन सचिव पीसी किशन, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला प्रमुख सुदामा मीना, नगर परिषद् सभापति राजबाई सहित मेगा जॉब फेयर में पधारी सभी निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों एवं बेरोजगार युवाओं का बड़ी संख्या में आकर इसका लाभ उठाने तथा सफलता पूर्वक मेला आयोजित किए जाने पर विभाग की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।
जॉब फेयर में पदोन्नति संबंधित प्रकरण परीक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. खेमराज चौधरी ने युवाओं से संवाद करते हुए अच्छे इंटरव्यू के लिए आवश्यक टिप्स दिए और बेहतर करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के महाप्रबंधक श्री खेमाराम यादव, रोजगार विभाग के निदेशक श्री धर्मपाल मीणा, आईटीआई निदेशक एके आनन्द एवं रोजगार विभाग सवाई माधोपुर के सहायक निदेशक राजकुमार मीणा सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.