Sawai Madhopur : हिंगोटिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का विधायक रामकेश मीना ने किया निरीक्षण

Support us By Sharing

हिंगोटिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का विधायक रामकेश मीना ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने ग्राम पंचायत हिंगोट्यिा में बचत-राहत-बढत के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। विधायक ने अधिकारियों से वार्ता कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्टेªशन करवाने एवं योजनाओं का लाभ दिलवाने के दिशा-निर्देश दिये।
विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट में आमजन के लिए की गई राहत भरी घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु महंगाई राहत कैम्प की शुरूआत की गई है जिसमें विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में यह कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं जिससे आमजन को एक ही स्थान पर सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस दौरान विधायक मीना ने लाभार्थियों को गारन्टी कार्ड वितरित किये। विधायक ने कहा कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में आमजन रजिस्टेªशन करवायें जिससे कोई भी वंचित न रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उद्देश्य ही महंगाई में राहत देने का है। विधायक मीना ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा बचत राहत बढ़त के रूप में पेश किये गये ऐतिहासिक बजट का व्याख्यान किया। कहा कि पूरे देश में राजस्थान सरकार के बजट की तारीफ हो रही है, महंगाई राहत कैम्पों में लोग बढ़चढ़ कर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने किसानों के लिऐ 2000 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी है जिससे किसानों को खेतों की सिंचाई करने में आसानी होगी, गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिऐ 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री कर दी, और अब तो कोई कितनी भी बिजली जलाये, पहली 100 यूनिट का कोई बिल नही आयेगा और उसके बाद 200 यूनिट पर किसी भी प्रकार का कोई स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्क नही देना होगा, बीपीएल एवं उज्जवला योजना के पात्र लोगों के लिऐ 500 रु. में गैस सिलेण्डर मिलेगा जिससे महिलाओं को बचत हो सकेगी, साथ ही खाद सुरक्षा के पात्र लोगों के लिए अन्नपूर्णा राशन किट मिलेगी जिसमें रसोई की जरूरत का सामान होगा, इन्दिरा गांधी शहरी रोजना योजना मंे 125 दिन का रोजगार, महात्मा गांधी रोजगार योजना में 125 दिन का रोजगार, चिरंजीवी योजना में 25 लाख का तक का मुफ्त इलाज एवं 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन न्यूनतम 1000 रू. आदि कई योजनाओं के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने हर वर्ग एवं तबके के लोगों का ख्याल रखा है। इन योजना से सभी वर्गों को राहत पहुंचेगी।
इसके अलावा विधायक मीना ने विधानसभा क्षेत्र में कई शादी समारोह, सामाजिक, धार्मिक व निजी कार्यक्रमों में शिरकत की जहां विधायक मीना का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *