15 साल बाद हुआ रामकिशन से रामनिवास
सवाई माधोपुर, 26 मई। महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे है। ग्रामवासी मुख्यमंत्री की मंहगाई राहत की विभिन्न योजनाओं में बढ चढकर कर पंजीयन करवा रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासन गावो के संग अभियान शिविर का भी लोगों भरपूर फायदा मिल रहा है।
ऐसा ही अजीबोगरीब मामला शुक्रवार को पंचायत समिति खण्डार की ग्राम पंचायत नायपुर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में देखने को मिला।
यहां नायपुर ग्राम का कृषक रामनिवास का पिछले 15 वर्षों से राजस्व जमाबंदी में अपनी की खातेदारी भूमि में अपना नाम रामनिवास के बजाय घर का उपनाम रामकिशन चल रहा था। प्राथी को जानकारी नही होने से निराश होकर अपने घर बैठ गया और उसे आज तक किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता प्राप्त नही हुई, परन्तु जैसे ही पीड़ित किसान को पता चला कि आज फिर सरकार उसके द्वार पर आई है, उसके बाद पीड़ित ने शिविर में राजस्व अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया।
शिविर प्रभारी एवं एसडीएम बंशीधर योगी तथा सहायक शिविर प्रभारी तहसीलदार तुलसीराम शर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपकर राजस्व रिकॉर्ड में अपना नाम रामकिशन के बजाय रामनिवास शुद्ध करने की गुहार लगाई। इस मौके पर लोगों से पूछताछ की गई। ग्रामवासियों ने बताया की घर पर सभी इसे रामकिशन नाम से बुलाते है जब की सरकारी पहचान पत्र में वास्तविक नाम रामनिवास है। रिकॉर्ड में संशोधन कर पीडित का सही नाम रामनिवास दर्ज करवा कर दिया गया। जिसके बाद रामनिवास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पीड़ित व ग्रामवासियों ने सरकार और प्रशासन को धन्यवाद देकर आभार जताया।
इस मौके पर तहसीलदार तुलसीराम शर्मा, विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा, नायब तहसीलदार बसंत कुमार शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी जगदीश मित्तल, सांख्यिकी अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता, प्रवर्तन निरीक्षक रिपुदमन सिंह, जेवीवीएनएल, पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी के सहायक अभियंता, पटवारी अर्पित मथुरिया, ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल गुर्जर, सरपंच शांति देवी एवं समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.