8 दिवसीय सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर भर्ती कैंप में सवाई माधोपुर जिले के 75 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
सवाई माधोपुर, 18 मई। एसआईएस लिमिटेड द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर 72 सीढ़ी स्कूल में गुरूवार को सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए शिविर आयोजित किया गया।
भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सहायक भर्ती अधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि 8 दिववीय शिविर में सवाई माधोपुर जिले से सभी ब्लॉकों से करीब 400 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण के बाद 75 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेंट के सौजन्य से एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में सवाई माधोपुर के प्रत्येक ब्लॉक में भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए सिक्युरिटी स्किल काउंसियल ऑफ इंडिया द्वारा कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान को मासिक 12 से 16 हजार रूपए एवं सुपरवाइजर को 16 से 20 हजार रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा। वहीं जी.टी.ओ. अधिकारी को 3.50 लाख सालाना पर भारत सरकार व राज्य सरकार के अधीन राष्ट्रीयकृत बैंको, औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे एस.बी.आई. बैंक, यस बैंक, चित्तौड़गढ़ का किला, कुम्भलगढ का किला, दिल्ली का लाल किला, कुतुब मीनार, गुड़गाँव हीरो होंडा, कम्पनी में मानदेय दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी भर्ती होने से वंचित रह गया है तो वे सीधे क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र चाकसू फागी मोड जयपुर में सम्पर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 7014858266/8079029369 पर संपर्क कर सकते हैं।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.