इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का “लाभार्थी उत्सव” 5 जून को
सवाई माधोपुर, 3 जून। लाभार्थी उत्सव आयोजन के संबंध में मुख्य सचिव ने शनिवार को विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली।
वर्चुअल बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना “लाभार्थी उत्सव” राज्य स्तरीय समारोह का समारोह का वर्चुअल शुभारंभ आर.आई.सी. झालाना जयपुर से 5 जून को दोपहर 12 बजे करेंगे।
मुख्य सचिव ने कहा कि उज्जवला योजना में पंजीकृत और बी.पी.एल. कैटेगिरी के लगभग 73 लाख उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल, 2023 से रियायती दर पर प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत विभिन्न जिलो के 10 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
बैठक में मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर साउंड वीडियो कनेक्टिविटी सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थी उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी तथा गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि जिला मुख्यालय इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का “लाभार्थी उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन आलनपुर स्थित लक्ष्मी मैरिज गार्डन में 5 जून को दोपहर 12 किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला रसद अधिकारी ज्ञान चंद, संयुक्त निदेशक डीओआईटी पंकज मीना, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।