Sawai Madhopur : पुलिस के कार्यो से तकलीफ होने पर राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति में करें शिकायत: अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 8 जून। राजस्थान राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के माननीय अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी गुरूवार को सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने जिले में पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली, कानून व्यवस्था, सुशासन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किए गए नवाचार एवं अन्य पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने जिले की कानून व्यवस्था सहित पुलिस द्वारा आमजन के हित में पुलिस सिस्टम को दुरुस्त करने को लेकर किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी।
बैठक में राज्य पुलिस जवाबदेही समिति अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी ने कहा कि आमजनता के प्रति पुलिस की जवाबदेही सबसे अधिक होती है लेकिन आज भी कुछ पुलिस अधिकारी परिवादियों के साथ सही तरह से पेस नही आते है। उन्होंने कहा कि आमजन पुलिस के कार्यो से तकलीफ होने पर राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति में शिकायत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस को अपनी कार्यशैली एवं व्यवहार में बदलाव करना पड़ेगा और आमजन के प्रति अपनी जवाबदेही तय करनी पड़ेगी, ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को परिवादियों के साथ मधुर व्यवहार करना चाहिए। बैठक में जिले की कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में उन्होंने आमजन के प्रति पुलिस की जवाबदेही पर बल देते हुए कहा कि जो परिवादी पुलिस की कार्यशैली से नाराज हैं वे समिति मे शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने समस्त थानों पर राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति से संबंधित जानकारी के बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक समिति की जानकारी पहुंचे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!