महंगाई राहत कैंप गरीबों के लिए वरदान हो रहे साबित
सवाई माधोपुर, 6 जून। ग्राम पंचायत बाढ़कलां निवासी विजय सिंह को उसके पड़ौसी ने बताया कि मेरे तो गैस सिलेंडर से सब्सिडी आ गई है। तुम भी अपना जनाधार कार्ड, गैस की डायरी और बिजली का बिल लेकर महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ उठा सकते हो।
इस पर विजय सिंह भी ग्राम पंचायत बाढ़कलां में आयोजित महंगाई राहत कैंप में सरकार की प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचा। रजिस्ट्रेशन के बाद उसे बताया गया कि आपको राज्य सरकार की प्रमुख 7 योजनाओं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्र निःशुल्क 100 यूनिट घरेलु बिजली, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ मिलेगा। यह बात सुनकर लाभार्थी बहुत खुश हुआ। वहीं शिविर प्रभारी द्वारा लाभार्थी को हाथों-हाथ उक्त योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी प्रदान किए गए। इस पर उसने कहा कि मुझे अब विश्वास हो गया है कि अब मेरा लाभ पक्का हो गया है। अब इन योजनाओं का लाभ मुझे अवश्य मिलेगा। लाभार्थी ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप गरीब और जरूरतमंदों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके लिए लाभार्थी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को ह्रदय से धन्यवाद दिया।