सवाई माधोपुर 5 अक्टूबर। प्रदेश के सहवा चुरू में 4 से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही 19 वर्षिय राज्य स्तरीय छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर की टीम ने प्रतापगढ़ की टीम को हराया।
पहले बेटिंग करते हुवे प्रतापगढ़ की टीम ने 10 ऑवर में 86 रन बनाए। इस दौरान सवाई माधोपुर की टीम में शामिल ऑलराउंडर गज प्रताप सिंह ने 21 रन देकर दो विकिट लिए। वही युवराज सिंह ने 18 रन देकर दो विकिट झटके। 86 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सवाई माधोपुर की टीम ने प्रतापगढ़ की टीम को हराया। इस दौरान सवाई माधोपुर की टीम के ऑलराउंडर गज प्रताप सिंह ने 24 बॉल पर 56 रन की शानदार पारी खेली और सवाई माधोपुर की टीम को जिताया।
गजप्रताप सिंह ने सवाई माधोपुर टीम के लिये 21 रन देकर दो विकिट लिए ओर फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी सवाई माधोपुर टीम की बेटिंग के दौरान गज प्रताप सिंह ने 24 बॉल पर 56 रन की शानदार पारी खेली। गजप्रताप सिंह के कोच संजय कुमार एंव शब्बीर मोहम्मद के मुताबिक गज प्रताप सिंह ने टीम के लिए शानदार बोलिंग और बेटिंग कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।