सवाई माधोपुर जिले को मिले एक साथ तीन असिस्टेंट लीडर ट्रेनर


सवाई माधोपुर 12 दिसम्बर। भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्यप्रदेश पर 5 से 11 दिसम्बर तक आयोजित 96 वें असिस्टेंट लीडर ट्रेनर्स कोर्स (स्काउट विंग) में सवाई माधोपुर जिले से तीन प्रतिभागियों ने सहभागिता की जिसमें वरिष्ठ अध्यापक जुगराज बैरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर खिलचीपुर, भुवनेश बाबू शर्मा वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोड्याई, बौली तथा बामनवास ब्लाक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिवाली के वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र कुमार लिम्बा शामिल है।
इस कोर्स के शिविर संचालक स्मृति सौरभ राय उपनिदेशक स्काउट लीडर ट्रेनिंग पचमढ़ी रहे जिसमें पूरे देश से 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान कोर्स ऑब्जेक्ट्स, ट्रेनिंग कैंप ट्यूर फण्डामेंटल ऑफ बीएसजी, एडमिनिस्ट्रेशन आफ ट्रेनिंग, ट्रेनिंग असेसमेंट, एडल्ट स्काउटिंग, टीचिंग मैथड लर्निंग प्रोसेस, रीडिंग आफ ट्रेनिंग स्टडी, गेम्स इन स्काउटिंग, ग्रुप डायनेमिक, ह्यूमन रिलेशन, लर्निंग एक्सपीरियंस, सिस्टमैटिक अप्रोच टू ट्रेनिंग, माइक्रो टीचिंग, प्रिंसिपल्स ऑफ़ द कम्युनिकेशन्स, डिजाइन द कोर्स प्रोग्रेम, रोल फंक्शन एण्ड स्किल आफ ट्रेनिंग, मैनेजमेंट गेम आदि विषयों का गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
दिव्या सर्कल आर्गेनाइजर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले को एक साथ तीन असिस्टेंट लीडर ट्रेनर मिलेंगे जो युनिट लीडर स्काउट बेसिक तथा एडवांस कोर्स का संचालन कर सकेंगे। इससे पूर्व जिले में स्काउटिंग के क्षेत्र में कोई लीडर ट्रेनर प्रशिक्षित नहीं था। जिससे हमें अन्य पर निर्भर रहना पड़ता था। आत्मनिर्भर होने से स्काउटिंग के क्षेत्र में प्रगति होगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now