सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर,भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस मनाया


बौंली, बामनवास। आज तेरापंथ भवन मंडी रोड पर भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस मनाया गया सर्वप्रथम ॐ भिक्षु जय भिक्षु के सामुहिक जाप किये गए इसके उपरांत भिक्षु स्वामी की ऊपर श्रीमती आभा जैन श्रीमती नेहा जैन प्रदीप जैन यशवंत लोहिया, बुद्धिप्रकाश जैन सत्यप्रकाश जैन द्वारा गीतिका व भिक्षु दर्शन पर विचार व्यक्त किये गए
सभाध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य भिक्षु की वाणी कबीर की तरह चोट करने वाली थी वे आत्मसाधक आत्मआराधक समाज सुधारक थे उन्होंने स्थानकवासी परम्परा के आचार्य रघुनाथ जी के पास संयम स्वीकार किया आचार विचार में मतभेद होने के कारण उन्होंने आज ही के दिन मारवाड़ की धरा बगड़ी में 5 सन्तो के साथ अभिनिष्क्रमण किया और प्रथम रात्रि जैतसिंह जी की छतरी में बिताई उनकी धर्मक्रान्ति तेरापंथ के रूप में विख्यात हुई वे पाप भीरु वैरागी , आत्मार्थी, भगवान महावीर की वाणी के प्रति समर्पित थे उन्होंने अनेक कष्टो को सहन किया अभाव में जिये लेकिन साधना से विचलित नहीं हुए और हमेशा समभाव में रहे आचार्य भिक्षु जैन दर्शन व आगमो के मर्मज्ञ थे वे तत्ववेत्ता, सयंमदाता भाग्यविधाता संकटमोचक विध्नविनाशक थे उनका नाम मन्त्र की तरह है उनके सुमरण से हजारों हजारो लोगो के कष्ट दूर हो गए|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now