प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सवाई माधोपुर जिला प्रथम पायदान पर, योजना के तहत जिले में प्राप्त आवेदनों में 92.02 फीसदी वेंडरों को मिला लोन
सवाई माधोपुर, 19 जून। स्ट्रीट वेंडर के लिए संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर स्ट्रीट वेंडर योजना में 92.02 प्रतिशत के साथ सवाई माधोपुर जिला प्रथम स्थान पर है। योजना के तहत राज्य में सर्वाधिक 92.02 प्रतिशत लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन दिया जा चुका है। इसमें निर्धारित लक्ष्य 2113 के विरुद्ध 3352 व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 2110 आवेदन स्वीकृत करवाकर 1944 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरित किया गया है।
नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीना ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर के लिए संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर स्ट्रीट वेंडर योजना में 80 हजार रुपए तक का ऋण दिया जाता है जिसमें प्रथम किस्त के तौर पर 10 हजार का लोन मिलता है। समय पर किश्त जमा करवाने वालों को दूसरे चरण में 20 हजार तक का लोन और मिल जाता है। तीसरे चरण में संबंधित स्ट्रीट वेंडर को 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। ऑनलाइन लेनदेन करने पर 100 रुपए मासिक अनुदान भी स्ट्रीट वेंडरों को प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कार्य कर रहे स्ट्रीट वेंडरों के लिए सिटी वेंडिंग प्लान बनाया गया है जिसमें स्ट्रीट वेंडरों को बिजली, पानी, बैठने को स्थान, शौचालय आदि सुविधाएं प्रदान की जाएगी। प्लान की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग से प्राप्त हो चुकी है। अतिशीघ्र डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही जारी है।
क्या है प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना:- केन्द्र सरकार द्वारा रेहड़ी, ठेले लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए वर्ष 2020 में कोरोना काल के समय यह योजना शुरू की गई थी। इसमें स्ट्रीट वेंडरों को 80 हजार रुपए तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज की शर्त पर स्वीकृत किया जाता है।
ये पांच जिले रहे अव्वल:- स्ट्रीट वेंडरों को लोन देने के मामले में सवाई माधोपुर 92.02 प्रतिशत के साथ प्रथम पायदान पर, हनुमानगढ़ 91.30 प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर, ब्यावर 83.05 प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर, झालावाड़ 82.30 प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर तथा डूंगरपुर 81.28 प्रतिशत के साथ पांचवे पायदान पर रहा।