सवाई माधोपुर, 9 जून। अनियाला ग्राम पंचायत के प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर के दौरान मोगिया जाति की लाडो देवी पत्नी अर्जुन सिंह ने शिविर प्रभारी एसडीएम बंशीधर योगी के समक्ष अनियाला ग्राम पंचायत का निवासी बनाने, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड बनवाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु गुहार लगाई।
लाडो देवी का कहना है कि वह और उनका परिवार दर-दर की ठोकरें खाता फिर रहा है उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। जीवन यापन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस पर शिविर के दौरान एसडीएम बंशीधर योगी ने अनियाला ग्राम पंचायत के बीएलओ को परिवार का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के निर्देश दिए। बीएलओ ने तुरंत कार्रवाई की।
शिविर प्रभारी एसडीएम बंशीधर योगी ने विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा को परिवार का आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं जन आधार कार्ड जारी करने एवं लाडो देवी जो विधवा है उनकी विधवा पेंशन चालू करने के निर्देश दिए। इस पर विकास अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाभार्थी के परिवार का राशन कार्ड संख्या 007788700079 जारी करवा दिया तथा शिविर के दौरान ही राशन डीलर से लाभार्थी लाडो देवी को 40 किलो गेहूं दिलवाया। लाभार्थी के 3 पुत्र सरूप, नरोत्तया, भीमराज एवं तीनों पुत्रवधू के आधार कार्ड हेतु आवेदन पत्र भरवा कर लाभार्थी को उपलब्ध करवाए गए। परिवार का जनाधार नामांकन शिविर के दौरान ही करने के बाद प्रथम एवं द्वितीय स्तर सत्यापन भी करवा दिया गया। इसके साथ ही विधवा पेंशन स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र तैयार करवाया गया।
सभी प्रकार के कार्ड बनने के बाद लाडो देवी को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। सभी समाज के जीवनधारा में अपना एवं अपने परिवार का सम्मान सहित जीवन यापन कर सकेगी। लाभार्थी लाडो देवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान सरकार एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान तहसीलदार तुलसीराम शर्मा, विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा, नायब तहसीलदार बसंत कुमार शर्मा ,सांख्यिकी अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी रामबाबू महावर एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।