लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है सवाई माधोपुर

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 4 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण राज्य में आदर्ष आचार संहिता के प्रावधान प्रभावी हो गए है। आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा आम चुनाव के द्वितीय चरण में 26 अप्र्रैल को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. खुषाल यादव ने बताया कि जिले में 957 सामान्य एवं 26 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 983 मतदान केन्द्रों पर 10 लाख 19 हजार 45 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरूष मतदाता 5 लाख 43 हजार 702 एवं महिला मतदाता 4 लाख 75 हजार 343 है। वहीं 9 ट्रांसजेण्डर मतदाता, 10 हजार 40 विशेषयोग्यजन मतदाता, 18 से 19 आयु वर्ग के 30 हजार 816 मतदाता, 20 से 29 आयु वर्ग के 2 लाख 52 हजार 831 मतदाता है। वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के 21 हजार 566 एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के 307 मतदाता है। गत लोकसभा चुनाव 2019 के राष्ट्रीय औसत मतदान प्रतिषत 67.40 से कम 63.44 रहा है। जिले में मतदान प्रतिषत को बढ़ाने एवं जेण्डर गेप को कम करने हेतु बूथ लेवल पर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। 21 विभागों के कन्वर्जेन्स कर महिला, दिव्यांग जागरूकता रैलियों के साथ-साथ रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताए आयोजित कर आम मतदाताओं को उसके मत की महत्ता बताते हुए लोकतंत्र के पर्व पर आहूति देने के लिए प्ररित किया जा रहा है। आओं बूथ चले अभियान के तहत बीएलओ, विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका, आषा सहयोगिनियों, एएनएम, स्वयं सेवक समूहों के माध्यम से घर-घर सम्पर्क कर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
लोकसभा आम चुनाव, 2024 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की पहल पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने हेतु एकीकृत नियंत्रण कक्ष के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष से सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों का प्रशासन द्वारा 100 मिनट के भीतर न्यूनतम समय में कार्यवाही कर निस्तारण किया जा रहा है। वहीं वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आमजन आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन एवं निर्वाचन संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07462-220954, 07462-294134, 07462-294135 एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर गंगापुर सिटी में 07463-294030, बौंली में 07466-247245, खण्डार में 07468-241500, बामनवास में 9530314008, मलारना डूंगर में 07466-272002 पर सम्पर्क कर सकते है।
लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत सोशल मीडिया में भ्रामक, असत्य और आचार संहिता के उल्लंघन की खबरों और पोस्ट पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रषासन, पुलिस एवं डीओआईटी द्वारा एडवांस टेक्नोलॉजी युक्त एकीकृत सोशल मीडिया कंट्रोलरूम की स्थापना की गई है। चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की फेक न्यूज वे हेट स्पीच की पुलिस विभाग के जिला स्तरीय व्हाट्सएप नंबर 9530437072 एवं राज्य स्तरीय 8764873137 पर तुरन्त षिकायत करें।
राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार पर किए जा रहे व्यय के अनुवीक्षण एवं लेखा हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दल का गठन किया गया है। जिले में प्रतिबंधात्मक सामग्री जैसे नकदी, शराब, बहुमूल्य धातु/फ्री-बीज के परिवहन को रोकने के लिए कुल 84 एफएसटी एवं एसएसटी दल प्रवर्तन एजेन्सियों के रूप में कार्य कर रहे है। जिनके द्वारा अब तक करीब 6 करोड़ 35 लाख रूपये की प्रतिबंधात्मक सामग्री जब्त की जा चुकी है ताकि चुनावों में धन बल के प्रयोग पर अंकुष लगाया जा सके।
सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारो विधानसभा क्षेत्रों में 32 महिला, 32 युवा, 4 विशिष्ट योग्यजन प्रबन्धित एवं 4 आदर्श प्रतिबन्धित सहित कुल 72 मतदान केन्द्र बनाए जा रहे है ताकि चुनावों में महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगजन और युवा शक्ति का भी समागम नजर आए।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!